25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान बांध की मरम्मत की मांग उठी

विभागीय मंत्री से मिलने का आश्वासन दिया गया इटकी : रानीखंटगा गांव में पान बांध की मरम्मत की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने कहा कि 15 वर्ष से क्षतिग्रस्त पान बांध की मरम्मत हो जाने से गांव में व्याप्त सिंचाई की समस्या स्वत: समाप्त हो जायेगी. सैकड़ों एकड़ भूमि […]

विभागीय मंत्री से मिलने का आश्वासन दिया गया
इटकी : रानीखंटगा गांव में पान बांध की मरम्मत की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने कहा कि 15 वर्ष से क्षतिग्रस्त पान बांध की मरम्मत हो जाने से गांव में व्याप्त सिंचाई की समस्या स्वत: समाप्त हो जायेगी. सैकड़ों एकड़ भूमि में सब्जियां उगायी जा सकती है.
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सह रांची जिला योजना समिति के सदस्य मसूद आलम उपस्थित थे. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने पान बांध की मरम्मत कराने के लिए विभागीय मंत्री से भेंट करने का आश्वासन दिया. बैठक की अध्यक्षता भंगा पाहन ने की. इस मौके पर खुर्शीद अंसारी, अर्पण मिंज, अशोक ठाकुर, अब्दुल्ला टिंकू, परवल मिंज, अमानत, मदरा, चरवा, अंजू व इजहार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें