14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंटिस्ट के पद 24, पहुंचे 800

– एनआरएचएम के तहत होगी बहाली – युवा से लेकर बुजुर्ग चिकित्सक पहुंचे साक्षात्कार में रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत डेंटिस्ट की बहाली के लिए बुधवार को इंस्टीटय़ूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आइपीएच), नामकुम में साक्षात्कार हुआ. डेंटिस्ट के कुल 24 पदों के लिए 800 उम्मीदवार पहुंचे. सुबह 11 बजते-बजते वहां पांच […]

– एनआरएचएम के तहत होगी बहाली
– युवा से लेकर बुजुर्ग चिकित्सक पहुंचे साक्षात्कार में
रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत डेंटिस्ट की बहाली के लिए बुधवार को इंस्टीटय़ूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आइपीएच), नामकुम में साक्षात्कार हुआ. डेंटिस्ट के कुल 24 पदों के लिए 800 उम्मीदवार पहुंचे. सुबह 11 बजते-बजते वहां पांच सौ से अधिक उम्मीदवार जमा हो गये थे. भीड़ बढ़ने पर स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से पुलिस बुला ली गयी.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, जो करीब तीन बजे तक चला. करीब आठ सौ निबंधन हुए हैं. दिल्ली, मुंबई व अन्य शहरों से भी प्रत्याशी पहुंचे थे. बाद में आइपीएच का मुख्य द्वार बंद कर साक्षात्कार शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक यह साक्षात्कार सिर्फ सोमवार को ही प्रस्तावित था. कैंडिडेट की बड़ी संख्या के कारण अब इसे एक-दो दिन और जारी रखा जायेगा. साक्षात्कार की शर्तो में अधिकतम उम्र सीमा 62 वर्ष रखी गयी थी.
वहीं अनुभव का कोई जिक्र नहीं था. इससे फ्रेश कैंडिडेट से लेकर बुजुर्ग डेंटिस्ट तक साक्षात्कार देने पहुंचे थे. इनमें से ज्यादातर कहीं प्रैक्टिस कर रहे हैं. साक्षात्कार में पहुंचे प्रतिभागियों ने कहा कि इसे सिर्फ झारखंड के लोगों के लिए ही कर देना चाहिए था. कम से कम इतनी मारी-मारी तो नहीं होती. अधिक कैंडिडेट हो जाने से चिकित्सक भी नियुक्ति को लेकर असमंजस में थे.
विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी होगी
इधर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत ही कुल 18 पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए भी आरसीएच सभागार, नामकुम में बुधवार को साक्षात्कार हुआ. 18 पदों के लिए कुल 60 चिकित्सक पहुंचे थे. उपरोक्त दोनों साक्षात्कार के लिए स्वास्थ्य मंत्रलय, दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम भी रांची में है. ये साक्षात्कार में तकनीकी सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें