वरीय संवाददाता, रांचीनक्सली मामलों की जांच के लिए एसटीएफ मुख्यालय के नेतृत्व में राज्य भर में 13 स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. सभी टीमों का नेतृत्व डीएसपी रैंक के एक-एक अधिकारी करेंगे. सभी टीमों के अधीन अलग-अलग जिला को रखा गया है. ये टीमें राज्य स्तर पर बनाये गये सेंट्रल एसआइटी के अधीन काम करेगी. सेंट्रल एसआइटी के प्रमुख एसपी रैंक के अधिकारी होगे. एसटीएफ सीधे एडीजी अभियान को रिपोर्ट करेगी. और एडीजी अभियान डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे. नक्सली मामलों की अनुसंधान का काम अब तक जिलों की पुलिस के द्वारा किया जाता था. जिलों में गठित एसआइटी वैसे नक्सली मामलों की जांच करेगी, जो महत्वपूर्ण होंगे. ऐसे मामलों का अनुसंधान पूरा कर आरोपी नक्सलियों को सजा दिलाना इस एसआइटी का काम होगा. एसआइटी के साथ अधिवक्ता की भी नियुक्ति की जायेगी. जो मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने से पहले कानूनी तौर पर जांच के बिंदुओं को देखेेंगे. फिलहाल अधिवक्ता की नियुक्ति कांट्रेक्ट पर की जायेगी. अभी राज्य में 1223 नक्सली मामलों का अनुसंधान लंबित है.एसआइटी मुख्यालयजिलाअनुसंधान के लिए लंबित मामलारांचीरांची52खूंटीखूंटी140गुमलासिमडेगा, गुमला व लोहरदगा183पलामूपलामू112गढ़वागढ़वा56लातेहारलातेहार89चाईबासाचाईबासा101जमशेदपुरजमशेदपुर, सरायकेला व रेल जमशेदपुर67हजारीबागहजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ व गिरिडीह215चतराचतरा110बोकारोबोकारो, धनबाद व रेल धनबाद72दुमकादेवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज व गोड्डा26सेंट्रल एसआइटीपूरा राज्य1223
BREAKING NEWS
नक्सली मामलों की जांच के लिए 13 स्पेशल टीमें गठित
वरीय संवाददाता, रांचीनक्सली मामलों की जांच के लिए एसटीएफ मुख्यालय के नेतृत्व में राज्य भर में 13 स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. सभी टीमों का नेतृत्व डीएसपी रैंक के एक-एक अधिकारी करेंगे. सभी टीमों के अधीन अलग-अलग जिला को रखा गया है. ये टीमें राज्य स्तर पर बनाये गये सेंट्रल एसआइटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement