रांची: मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने अपने पहले स्वतंत्रता दिवस को चेशायर होम और अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच मनाया और फल-मिठाइयां बांटे. वहीं स्वतंत्रता सेनानी राधा प्रसाद से मिल कर उन्हें सम्मानित भी किया.
मोरहाबादी में आयोजित झंडोत्ताेलन के बाद सीएम शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक गये. इसके बाद मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास गये. पिता व माता से भेंट करने के बाद सीधे चेशायर होम चले गये. वहां सीएम ने कहा कि कमजोर वे हैं, जो इन बच्चों को कमजोर समझते हैं.
अपनी न्यूनता के बावजूद इन बच्चों में आगे बढ़ने का जो जज्बा है, वह उन्हें हमेशा प्रेरणा देता है. फिर सीएम ने अपनी तरफ से बच्चों के लिए रात्रि भोज कराने की घोषणा की.