रांची. गरमी के दिनों में लोगों को पेयजल की किल्लत न हो, इसके लिए रांची नगर निगम विभिन्न मोहल्लों में 205 सिंटैक्स लगायेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह से इन सिंटैक्सों को वार्डों को विभिन्न मोहल्ले में स्थापित कर दिया जायेगा. फिर इन सिंटैक्सों में निगम के टैंकर दिन में दो बार पानी भर देंगे. लोग इन टंकियों से पानी बालटी के माध्यम से भर सकते हैं. उक्त बातें मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को निगम के वाटर बोर्ड के अभियंताओं के साथ हुई बैठक के पश्चात कही. मेयर ने कहा कि नगर निगम के पास पहले से ही 130 सिंटैक्स हैं, परंतु हमें लग रहा है कि यह नाकाफी है. इसलिए हम जल्द ही 75 सिंटैक्स की खरीदारी करेंगे. इस प्रकार से निगम के पास 205 सिंटैक्स हो जायेंगे. बैठक में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, डिप्टी सीइओ ज्ञानेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. सफाई करने के एवज में पैसा दे प्रशासन : बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मोरहाबादी मैदान जिला प्रशासन के स्वामित्व में है. किसी भी कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन शुल्क लेता है, परंतु मैदान की सफाई निगम करता है. इसे कुछ नहीं मिलता. इसलिए नगर आयुक्त एक पत्र लिख कर उपायुक्त रांची से यह मांग करेंगे कि निगम के प्रतिमाह के सफाई कार्य के आधार पर एक निश्चित राशि प्रशासन निगम को दे.
BREAKING NEWS
जल संकट से निबटने को वार्डों में लगेंगे 205 सिंटैक्स
रांची. गरमी के दिनों में लोगों को पेयजल की किल्लत न हो, इसके लिए रांची नगर निगम विभिन्न मोहल्लों में 205 सिंटैक्स लगायेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह से इन सिंटैक्सों को वार्डों को विभिन्न मोहल्ले में स्थापित कर दिया जायेगा. फिर इन सिंटैक्सों में निगम के टैंकर दिन में दो बार पानी भर देंगे. लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement