मेटल शेयरों में गिरावट, आइटी सेक्टर में मामूली बढ़तमुंबई. सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद बुधवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में बीएसइ का 30 शेयरोंवाला इंडेक्स सेंसेक्स 50.70 अंक यानि 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 28,659 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला इंडेक्स निफ्टी 12.10 अंक यानि 0.14 फीसदी फिसल कर 8699 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में मेटल शेयर 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए और ऑयल एंड गैस शेयर 0.84 फीसदी फिसल कर बंद हुए. हेल्थकेयर शेयरों में 0.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. दिन भर तेजी दिखाने के बाद कारोबार खत्म होते-होते आइटी और टेक्नोलॉजी शेयर भी हल्की तेजी के साथ ही बंद हुए. दिग्गजों में भारती एयरटेल 6.17 फीसदी और टेक महिंद्रा 3.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. एनटीपीसी में 3.10 फीसदी और एमएंडएम में 2.38 फीसदी का उछाल रहा. कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, गेल और एचयूएल में 2.09-1.33 फीसदी की तेजी रही. दिग्गज गिरनेवाले शेयरों में हिंडाल्को 5.07 फीसदी नीचे बंद हुआ. सेसा स्टरलाइट और केयर्न इंडिया 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और बीपीसीएल में 1.97-1.65 फीसदी की कमजोरी रही. मिडकैप शेयरों में रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, नैटको फार्मा, फोर्टिस हेल्थकेयर, स्ट्राइड्स आर्कोलैब्स और तिलक फाइनेंस में 14.19-4.96 फीसदी की तेजी रही. वहीं, एचएमटी, पीएमसी फिनकॉर्प, एबीजी शिपयार्ड, सन फार्मा एडवांस में 11.04-4.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. स्मॉलकैप शेयरों में आइएफबी इंडस्ट्रीज, श्रेनुज एंड कंपनी, केवल किरण, जिंदल स्टेनलैस और शेरॉन बायो मेडी में 19.35-9.98 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. वहीं, एमटीएनएल, पॉनी शुगर, ओजस ऐसेट, आइटीआई, पीएफएल इंफोटेक 18.88-7.81 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
BREAKING NEWS
सेंसेक्स 50 व निफ्टी 12 अंक फिसले
मेटल शेयरों में गिरावट, आइटी सेक्टर में मामूली बढ़तमुंबई. सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद बुधवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में बीएसइ का 30 शेयरोंवाला इंडेक्स सेंसेक्स 50.70 अंक यानि 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 28,659 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला इंडेक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement