28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी रेलवे में करेगी ङ्म1.5 लाख करोड़ निवेश

नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने भारतीय रेल की वाणिज्यिक तौर पर व्यवहार्य विभिन्न परियोजनाओं में 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है. यह निवेश पांच साल की अवधि में किया जायेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, एलआइसी ने भारतीय रेल को सहायता करने का जिम्मा […]

नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने भारतीय रेल की वाणिज्यिक तौर पर व्यवहार्य विभिन्न परियोजनाओं में 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है. यह निवेश पांच साल की अवधि में किया जायेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, एलआइसी ने भारतीय रेल को सहायता करने का जिम्मा लिया है. यह वाणिज्यिक फैसला है. यह निवेश अगले वित्त वर्ष से भारतीय रेल वित्त निगम (आइआरएफसी) जैसी विभिन्न रेल इकाइयों द्वारा जारी बांड में किया जायेगा. भारतीय रेल और एलआइसी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद इसके अध्यक्ष एसके राय ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम अगले पांच साल के दौरान प्रति वर्ष औसतन 30,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के बांड खरीदेगी. यह पूछने पर कि एलआइसी को इस निवेश पर कितनी ब्याज आय होगी, राय ने कहा, इसकी दर पर अंतिम फैसला करना बाकी है. यह वाणिज्यिक फैसला है इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें