10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज ने उठाया कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल

कहा : प्रदेश में संगठन लचर, आला कमान फैसला लें रांची : प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर विवाद जारी है. प्रदेश के कई नेताओं ने अध्यक्ष सुखदेव भगत के काम पर सवाल उठाया है. दिल्ली में आला नेताओं पर नेतृत्व परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. इधर विधायक मनोज यादव ने भी प्रदेश नेतृत्व […]

कहा : प्रदेश में संगठन लचर, आला कमान फैसला लें

रांची : प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर विवाद जारी है. प्रदेश के कई नेताओं ने अध्यक्ष सुखदेव भगत के काम पर सवाल उठाया है. दिल्ली में आला नेताओं पर नेतृत्व परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. इधर विधायक मनोज यादव ने भी प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़े किये हैं.

श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में संगठन की स्थिति लचर है. आला कमान को निर्णय लेना चाहिए. आम पदाधिकारियों का अगर फैसला है कि नेतृत्व बदलना चाहिए, तो इस मांग पर विचार होना चाहिए. श्री यादव ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है.

शमशेर आलम बाहरी नेता हैं : सत्यनारायण

कांग्रेस कमेटी से महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि सुखदेव भगत कुछ खास लोगों से घिरे हैं. इनके आसपास की टीम ही उनको दिग्भ्रमित कर रही है. शमशेर आलम दूसरी पार्टी से आये हुए नेता है. ऐसे लोग संगठन को बरबाद करने के लिए पहुंचे हैं. प्रदेश के बड़े नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष को ऐसे नेताओं से सचेत रहने की जरूरत है. ये अवसरवादी लोग है. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोगों की नाराजगी दूर करने की जगह, बयानबाजी कर भड़काने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस के अंदर ही कुछ लोग संगठन को तहस-नहस करने में लगे हैं. आला कमान को सारी बातों से अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें