19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगेंद्र व प्रशांत को पीएएसी से हटाने पर ‘आप’ के राष्ट्रीय परिषद में होगी चर्चा

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से वरिष्ठ नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हटाये जाने के बाद इस महीने के अंत में होनेवाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जायेगी. करीब 300 सदस्यों वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की हर साल बैठक […]

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से वरिष्ठ नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हटाये जाने के बाद इस महीने के अंत में होनेवाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जायेगी. करीब 300 सदस्यों वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की हर साल बैठक होती है. इस साल यह 28 मार्च को होगी. सूत्रों ने कहा, ‘बैठक में पीएएसी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हटाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. कुछ दूसरे प्रशासनिक मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा की जा सकती है. हालांकि, अरविंद (केजरीवाल) के बेंगलुरु से लौटने के बाद एजेंडे को लेकर स्थिति और साफ होगी.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री मधुमेह, खांसी और स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य परेशानियों का बेंगलुरु में प्राकृतिक उपचार करा रहे हैं. उनका वहां 10 दिन रुकने का कार्यक्रम है. भूषण और यादव को पिछले हफ्ते पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मतदान के बाद पीएएसी से हटा दिया गया था. पार्टी के एक वर्ग के अनुसार, दोनों नेता अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाना चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें