बानो (सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में नेहरू युवा केंद्र बानो के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बानो पंचायत के मुखिया विश्वानथ बड़ाइक उपस्थित थे. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में लोगों को युवा नेतृत्व के बारे जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम का संचालन रोशन लुगून ने किया. शिविर की अध्यक्षता अध्यक्ष शंकर सिंह ने की. मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा कल के भविष्य हैं. राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है. इस अवसर पर सरस्वती कुमारी, गीता कुमारी, चांदनी कुमारी, पूजा सिंघल, सुबासी कडुंलना, नीरज लुगून, चंपा कुमारी, अभिमन्यु कुमार, कमल सिंह, कलेश्वर सिंह, बलराम सिंह, सकुलदीप सिंह, फलिंद्र सिंह, रेखा कुमारी, सीता कुमारी, बुधेश्वर सिंह, जेमन मड़की आदि उपस्थित थे.किसानों को दिया गया प्रशिक्षणबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा गुमला के तत्वावधान में अंतर जिला प्रशिक्षण के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ अशोक कुमार ने किया. कार्यक्रम में किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेतीबारी एवं पशुपालन के बारे जानकारी दी गयी. किसानों को साग-सब्जी व फलदार बगीचों के रख-रखाव के बारे जानकारी दी गयी. दलहन व तिलहन फसल लगाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण डॉ राकेश रंजन व डॉ हिमांशु सिंह दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
देश के भविष्य हैं युवा
बानो (सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में नेहरू युवा केंद्र बानो के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बानो पंचायत के मुखिया विश्वानथ बड़ाइक उपस्थित थे. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement