– अनगड़ा में सबसे अधिक 45523.91 एकड़ भूमि गैरमजरूआ- 829830.82 एकड़ भूमि रैयती व 1320480.45 एकड़ वन भूमि वरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले में 13.20 लाख एकड़ भूमि है. इनमें 2.65 लाख एकड़ भूमि गैरमजरूआ है और 8.29 लाख एकड़ भूमि रैयती है. भूमि के ये आंकड़े जिले के 132 हल्कों के हैं. इतनी भूमि होने के बावजूद सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. कुछ दिनों से मुख्यमंत्री रघुवर दास नयी राजधानी के लिए जमीन की तलाश में जुटे हैं. इस दौरान पांच स्थानों पर जमीन भी चिह्नित की गयी. जिला प्रशासन ने जमीन से संबंधित रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. अगर जिला प्रशासन के आंकड़ों पर गौर करें तो अनगड़ा प्रखंड में सबसे अधिक 45,523.91 एकड़ भूमि गैरमजरूआ है. वहीं 2.24 लाख एकड़ वन भूमि है. हालांकि, गैरमजरूआ जमीन के जो आंकड़े हैं, इनमें खेल के मैदान, नदी-नाले, बंदोबस्त व अतिक्रमित भूमि भी शामिल है. अंचलवार आंकड़े इस प्रकार हैंअंचल के नाम गैरमजरूआ जमीन के आंकड़े(एकड़ में)शहर1150.87कांके15380.02रातू3029.26नगड़ी6285.92मांडर5383.83बेड़ो18636.47इटकी6506.56बुढ़मू22093.9खलारी5367.93सिल्ली10756.09अनगड़ा45523.91चान्हो26950.35सोनाहातू19062.31नामकोम16931.17ओरमांझी9776.13बुंडू11503.30तमाड़26384.00लापुंग15025.30
BREAKING NEWS
रांची में 2.65 लाख एकड़ भूमि गैरमजरूआ
– अनगड़ा में सबसे अधिक 45523.91 एकड़ भूमि गैरमजरूआ- 829830.82 एकड़ भूमि रैयती व 1320480.45 एकड़ वन भूमि वरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले में 13.20 लाख एकड़ भूमि है. इनमें 2.65 लाख एकड़ भूमि गैरमजरूआ है और 8.29 लाख एकड़ भूमि रैयती है. भूमि के ये आंकड़े जिले के 132 हल्कों के हैं. इतनी भूमि होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement