25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ युवाओं को मिलेगा रोजगार

14 से 21 तक लगेगा रोजगार शिविर टाटा मोटर्स व डैमलर इंडिया का कैंपवरीय संवाददाता रांचीतकनीकी व गैर तकनीकी शिक्षा प्राप्त राज्य के पांच सौ युवाओं को रोजगार मिलेगा. टाटा मोटर्स व डैमलर इंडिया 14 से 21 मार्च तक रोजगार शिविर का आयोजन कर रही हैं. टाटा मोटर्स आइटीआइ पास चार सौ युवाओं को रोजगार […]

14 से 21 तक लगेगा रोजगार शिविर टाटा मोटर्स व डैमलर इंडिया का कैंपवरीय संवाददाता रांचीतकनीकी व गैर तकनीकी शिक्षा प्राप्त राज्य के पांच सौ युवाओं को रोजगार मिलेगा. टाटा मोटर्स व डैमलर इंडिया 14 से 21 मार्च तक रोजगार शिविर का आयोजन कर रही हैं. टाटा मोटर्स आइटीआइ पास चार सौ युवाओं को रोजगार देगी. वहीं डैमलर इंडिया ने गैर तकनीकी शिक्षा प्राप्त (इंटर व डिग्री) एक सौ युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. भारत बेंज के नाम से वाहन बनाने वाली कंपनी डैमलर इंडिया 14 व 15 मार्च को जमशेदपुर नियोजनालय में रोजगार शिविर लगायेगी. वहीं पंतनगर की कंपनी टाटा मोटर्स 16 से 21 मार्च तक पलामू, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद व गोड्डा में रोजगार शिविर आयोजित करेगी. टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह चयनित युवाओं को प्रशिक्षण अवधि में 8500 रु प्रति माह मानदेय व आवास की सुविधा देगी. वहीं डैमलर इंडिया ने 9300 रु प्रति माह वेतन देने की बात कही है. पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए बैठक : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग ने रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण नये पाठ्यक्रम शुरू करने तथा इस दृष्टि से महत्वहीन आइटीआइ के पाठ्यक्रम (ब्रांच) बंद करने का नीतिगत निर्णय लिया है. इसके लिए नियोजक कंपनियों, आइटीआइ प्रबंधन व नियोजनालय के लोगों की एक बैठक जमशेदपुर में आयोजित होगी. रोजगार व मौजूदा पाठ्यक्रम पर उनकी राय ली जायेगी. अभी बैठक की तिथि तय नहीं हुई है. कहां कब शिविरतारीखकैंप कहांकंपनी14-15 मार्चजमशेदपुरडैमलर इंडिया16 मार्चपलामूटाटा मोटर्स17-18 मार्चहजारीबागवही19 मार्चबोकारोवही20 मार्चधनबादवही21 मार्चगोड्डावही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें