24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 आरओबी निर्माण को सीएम की स्वीकृति

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में 13 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने आरओबी का निर्माण कार्य तय समय में गुणवत्ता के अनुरूप करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इनमें से छह आरओबी का निर्माण रेलवे द्वारा किया जाना है, जबकि सात आरओबी का निर्माण […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में 13 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने आरओबी का निर्माण कार्य तय समय में गुणवत्ता के अनुरूप करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इनमें से छह आरओबी का निर्माण रेलवे द्वारा किया जाना है, जबकि सात आरओबी का निर्माण राज्य सरकार, भारतीय राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार व भूतल परिवहन मंत्रलय भारत सरकार द्वारा किया जाना है.
रेलवे द्वारा बनाये जानेवाले आरओबी में नामकुम-टाटीसिल्वे रोड ओवर ब्रिज भी शामिल है. इसमें रेलवे 1413.16 लाख रुपये व राज्य सरकार 1448.52 लाख रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा चाकुलिया के पास खड़गपुर-टाटानगर, बिरसा चौक के समक्ष हटिया रेलवे ओवर ब्रिज का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.
सीएम से स्थानीयता के मुद्दे पर बंधु ने की चर्चा
रांची : पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से मिल कर स्थानीयता, ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी), आदिवासी जमीन की लूट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. श्री तिर्की ने स्थानीयता नीति से संबंधित एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा और कहा कि यहां के लोगों को संविधान सम्मत अधिकार दिया जाये.स्थानीयता को लेकर भ्रम की स्थिति बनायी जा रही है. नकारात्मक प्रचार किया गया है.अविलंब सरकार एक नीति बना कर यहां के आदिवासी-मूलवासी को अधिकार दे. जिला व प्रखंड वार खाली पदों को भरा जाये. उन्होंने टीएसी का गठन करने का आग्रह किया. आदिवासी कल्याण की योजनाओं की सही मॉनीटरिंग के लिए इसे मजबूत करने सुझाव दिया.
श्री तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री का रुख सकारात्मक था. अब सरकार को मजबूत इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहिए. इससे आदिवासी-मूलवासी का शासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें