25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों व अंचलों में खाली हैं महत्वपूर्ण पद

रांची : राजधानी रांची जिले में अधिकारियों की भारी कमी है. जिले के कई प्रखंडों में अधिकारी स्तर का पद खाली है. ओरमांझी प्रखंड में तो कल्याण पदाधिकारी का पद पिछले पांच वर्षो से खाली है. खाली पदों पर प्रभार कनीय कर्मियों को दे दिया गया है. इससे जनता को परेशानी भी होती है. कनीय […]

रांची : राजधानी रांची जिले में अधिकारियों की भारी कमी है. जिले के कई प्रखंडों में अधिकारी स्तर का पद खाली है. ओरमांझी प्रखंड में तो कल्याण पदाधिकारी का पद पिछले पांच वर्षो से खाली है. खाली पदों पर प्रभार कनीय कर्मियों को दे दिया गया है. इससे जनता को परेशानी भी होती है.
कनीय स्तर के पदों में व्यापक कमी है. केवल ओरमांझी प्रखंड में 18 में से छह कर्मचारी ही काम कर रहे हैं. कांके में एक राजस्व कर्मचारी को अंचल निरीक्षक का प्रभार दे दिया गया है. चान्हो के अंचलाधिकारी का पद पिछले छह माह से प्रभार में है. चान्हो में हुई सांप्रदायिक विवाद के बाद से मांडर के अंचलाधिकारी को प्रभार दिया गया था. प्रखंड स्तरीय कई अधिकारियों को दूसरे-दूसरे प्रखंडों का प्रभार भी दे दिया गया है. एक-एक अधिकारियों को दूसरे-दूसरे प्रखंडों का प्रभार दे दिये जाने के कारण उनका जनता से नियमित संपर्क नहीं हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें