25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर होंगी डायन हत्या, पलायन, मानव व्यापार की समस्याएं : महुआ माजी

फोटो सुनील- राज्य महिला नीति जल्द ही मूर्त रूप लेगी- आदिवासी वीमेंस नेटवर्क व वीमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर का सेमिनारसंवाददाता रांचीआदिवासी वीमेंस नेटवर्क व वीमेन एंड जेंडर रिसार्ेस सेंटर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया़ इसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि राज्य महिला […]

फोटो सुनील- राज्य महिला नीति जल्द ही मूर्त रूप लेगी- आदिवासी वीमेंस नेटवर्क व वीमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर का सेमिनारसंवाददाता रांचीआदिवासी वीमेंस नेटवर्क व वीमेन एंड जेंडर रिसार्ेस सेंटर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया़ इसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि राज्य महिला नीति जल्द ही मूर्त रूप लेगी, जिससे महिलाओं की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी़ डायन हत्या, विस्थापन, बलात्कार, मानव व्यापार, महिला शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का निराकरण होगा़ इस सेमिनार का मुख्य विषय बीजिंग घोषणा पत्र रखा गया था, जिसकी 20 वीं वर्षगांठ इस वर्ष मनायी जा रही है़ इस संदर्भ में रेणु दीवान ने कहा कि बीजिंग घोषणा पत्र द्वारा मुख्य रूप से लिंग भेद दूर करने के लिए महिलाओं को अधिकार प्रदान किया गया है़ प्रो मालंच घोष ने विश्व महिला दिवस की शुरुआत के संदर्भ में जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि शिकांगो की मजदूर महिलाओं के अधिकार की मांग को पूरे विश्व में साथ मिला़ डॉ रोज केरकेट्टा ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर गंभीरता से विचार करने व नये रास्ते ढूंढ़ने की आवश्यकता बतायी़ इससे पूर्व आदिवासी वीमेंस नेटवर्क की अध्यक्ष एलीना होरो ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया़ कई मुद्दे आधारित गीत, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और एकल संवाद भी प्रस्तुत किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें