अनुज नाथ की हत्या का मुख्य आरोपी है पुलिस जल्द बिहार भेज सकती है टीमरांची: जमीन कारोबारी अनुज नाथ स्वर्णकार की हत्या का आरोपी लवकुश शर्मा हत्याकांड के बाद से ही फरार है. बताया जाता है कि अपराधी लवकुश शर्मा रांची छोड़ बिहार भाग निकला है. लवकुश के साथ उसका चचेरा भाई सोनू उर्फ छोटू के भी उसके साथ होने की बात सामने आयी है. इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिली है. लवकुश की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम बिहार जा सकती है. उल्लेखनीय है कि अनुज की गत 27 फरवरी को हरिओम टावर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या को लेकर शुरू से ही पुलिस को अपराधी लवकुश पर शक था. इस बीच किसी ने सीनियर पुलिस अधिकारी को बताया कि हत्याकांड के करीब एक माह पूर्व से ही लवकुश शर्मा रांची में नहीं है. वहीं गत चार मार्च को रेकी करने के मामले में जब सुनील कुमार गिरफ्तार हुआ, तब उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अनुज नाथ की हत्या लवकुश और छोटू ने मिल कर की थी. वहीं तकनीकी जांच में भी स्पष्ट हो चुका है कि अनुज नाथ की हत्या से पहले मोबाइल पर सुनील से लवकुश की बात हुई थी और वह रांची में ही था.
हत्या के बाद बिहार भाग निकला लवकुश शर्मा
अनुज नाथ की हत्या का मुख्य आरोपी है पुलिस जल्द बिहार भेज सकती है टीमरांची: जमीन कारोबारी अनुज नाथ स्वर्णकार की हत्या का आरोपी लवकुश शर्मा हत्याकांड के बाद से ही फरार है. बताया जाता है कि अपराधी लवकुश शर्मा रांची छोड़ बिहार भाग निकला है. लवकुश के साथ उसका चचेरा भाई सोनू उर्फ छोटू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement