Advertisement
सरहुल 23 को, तैयारियां शुरू
रांची : प्रकृति पर्व सरहुल 23 मार्च को होगा. केंद्रीय सरना समिति, सरहुल पूजा समिति हातमा सहित अन्य पूजा समितियों के द्वारा पर्व को लेकर दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं. हातमा के जगलाल पाहन ने जानकारी दी कि 22 मार्च को उपवास रखा जायेगा. उसी दिन मिट्टी काटने, केकड़ा पकड़ने व पूजा स्थल […]
रांची : प्रकृति पर्व सरहुल 23 मार्च को होगा. केंद्रीय सरना समिति, सरहुल पूजा समिति हातमा सहित अन्य पूजा समितियों के द्वारा पर्व को लेकर दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं. हातमा के जगलाल पाहन ने जानकारी दी कि 22 मार्च को उपवास रखा जायेगा. उसी दिन मिट्टी काटने, केकड़ा पकड़ने व पूजा स्थल पर मिट्टी के नये घड़े में जल रखने की विधि भी होगी.
23 मार्च को पूजा के बाद रांची व आसपास के विभिन्न सरहुल पूजा समितियों की ओर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. 24 मार्च को फूलखोंसी का आयोजन होगा. हातमा में पूजा को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. यहां सदस्यों को पूजा के सफल आयोजन के लिए दायित्व भी सौंपा गया है. पूजा के अवसर पर महिलाओं व पुरुषों को पारंपरिक पोशाक में शामिल होने का आह्वान किया गया है. शोभायात्रा के अवसर पर भी मांदर, नगाड़े जैसे वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक गीतों को गाने की अपील की गयी है. जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग सहित अन्य पूजा स्थलों पर भी तैयारियां की जा रही हैं.
शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा
केंद्रीय सरना समिति की बैठक शनिवार को आरआइटी बिल्डिंग स्थित मुख्य कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता फूलचंद तिर्की ने की. इसमें सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण उरांव मौजूद थे. मौके पर डॉ अरुण उरांव, सत्यनारायण लकड़ा, संदीप उरांव व अन्य ने कहा कि यह शोभायात्रा आदिवासियों की एकता की पहचान है और उनकी ताकत प्रदर्शित करती है.
इसमें हर टोला, गांव के लोगों को शामिल होना चाहिए. सिरमटोली सरना स्थल के निकट शौचालय की व्यवस्था करायी जाये. केंद्रीय सरना समिति से अधिक से अधिक लोग जोड़े जायें. बैठक में नकुल तिर्की, सुनील फकीरा कच्छप, शोभा कच्छप, जयंत टोप्पो, निरंजना हेरेंज टोप्पो, विद्यासागर केरकेट्टा, जगन्नाथ उरांव ने भी विचार रखे. नये सदस्य रमेश उरांव, अनिल लिंडा सुरेश कच्छप, सतीश खलखो व जगरन्नाथ उरांव का स्वागत किया गया. बैठक का संचालन सत्यनारायण लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन कृष्णकांत टोप्पो ने किया. अगली बैठक दस मार्च को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में दिन के 11 बजे से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement