तसवीर अमित दास की रांची. यूनियन क्लब व लाइब्रेरी के सभागार में गुरुवार को होली के उपलक्ष्य में दोल उत्सव का आयोजन किया गया. उदघाटन क्लब के उपाध्यक्ष सुबीर लाहिड़ी ने किया. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी-भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करता है. क्लब के सचिव एसपी मुखर्जी ने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न रंगों के माध्यम से हम एक-दूसरे को रंग व अबीर लगाते हैं. उसी प्रकार जीवन भी हमें कई प्रकार का रंग दिखाता है. परिस्थिति चाहे जैसी भी हो हमें एक-दूसरे से हमेशा प्रेम करना चाहिए. मुख्य गायिका कोलकाता की मालविका मुखर्जी ने कवि गुरु के अरे गृहवासी.., सहित पंंचकवि द्वारा लिखे गये कई गीत पेश किये. गीत संगीत के इस कार्यक्रम में प्रबीर लाहिड़ी, दिव्येंदु मंडल, श्वेतांक सेन, रथीन चटर्जी, मानस मुखर्जी, राजा सेन गुप्ता, रामप्रसाद चटर्जी, सुष्मिक बोस, भास्कर गुप्ता, श्यामल मित्रा, पंपा सेन विश्वास, रीता डे, अरुंधति मुखर्जी आदि शामिल हुईं.
यूनियन क्लब में दोल उत्सव
तसवीर अमित दास की रांची. यूनियन क्लब व लाइब्रेरी के सभागार में गुरुवार को होली के उपलक्ष्य में दोल उत्सव का आयोजन किया गया. उदघाटन क्लब के उपाध्यक्ष सुबीर लाहिड़ी ने किया. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी-भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करता है. क्लब के सचिव एसपी मुखर्जी ने कहा कि जिस प्रकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement