एजेंसियां, मेंगलुरुअच्छे काम के लिए बॉस की तरफ से कर्मचारियों को मोबाइल फोन या अन्य छोटे-मोटे गिफ्ट मिलना आम बात है, लेकिन मेंगलुरु के एक 70 वर्षीय व्यवसायी वरदराज कमालक्ष नायक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया कि वे सुर्खियों में छा गये. पुणे में स्थित सीएनसी बॉल स्क्रूज ऐंड बियरिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नायक ने मेंगलुरु फैक्ट्री और पुणे ऑफिस के कुल मिला कर 12 कर्मचारियों को टाटा नैनो कार गिफ्ट में दे दी है. पिछले साल सूरत के एक हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर कारें और महंगे गिफ्ट दिये थे, जिसके चलते वे सुर्खियों में छाये रहे थे.सिर्फदो करोड़ है टर्नओवर आपको बता दें कि नायक की कंपनी का टर्नओवर सिर्फदो करोड़ रु पये सालाना है. वहीं दूसरी ओर, पिछले साल दिवाली पर गिफ्ट देने वाले ढोलकिया की कंपनी का टर्नओवर 6,000 करोड़ रु पये सालाना है. नायक कहते हैं कि वह अपने कर्मचारियों में फायदे के उस हिस्से को बांटना चाहते थे, जिसे उन कर्मचारियों ने अपनी मेहनत और लगन से कमाया है. वे इन कर्मचारियों को ‘वेल्थ क्रि एटर्स’ कहते हैं. नायक की कंपनी को एनइएफएफ जर्मनी ऑटोमेशन अवॉर्ड मिला है. केनरा बैंक की तरफ से उन्हें बेस्ट कस्टमर का अवॉर्ड भी दिया गया है. नायक कहते हैं कि इन सभी पुरस्कारों का श्रेय कर्मचारियों को जाता है.
BREAKING NEWS
मालिक ने होली गिफ्ट में कर्मचारियों को बांटी कार
एजेंसियां, मेंगलुरुअच्छे काम के लिए बॉस की तरफ से कर्मचारियों को मोबाइल फोन या अन्य छोटे-मोटे गिफ्ट मिलना आम बात है, लेकिन मेंगलुरु के एक 70 वर्षीय व्यवसायी वरदराज कमालक्ष नायक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया कि वे सुर्खियों में छा गये. पुणे में स्थित सीएनसी बॉल स्क्रूज ऐंड बियरिंग कंपनी के मैनेजिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement