Advertisement
आइटीआइ का संचालन करे सीआइआइ : रघुवर दास
सीएम से मिले कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए राज्य में आइटीआइ के संचालन का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में चालीस आइटीआइ भवन बन कर तैयार हैं. इनके संचालन से राज्य में युवाओं […]
सीएम से मिले कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए राज्य में आइटीआइ के संचालन का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में चालीस आइटीआइ भवन बन कर तैयार हैं. इनके संचालन से राज्य में युवाओं के कौशल विकास के साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
श्री दास ने कहा की सीआइआइ स्वयं तय करे कि वे किस-किस आइटीआइ के संचालन के इच्छुक हैं. उन्होंने राज्य के औद्योगिक-वाणिज्यिक उद्यमियों से अपेक्षा की कि वे नमामी गंगे कार्यक्रम से सक्रिय रूप से जुड़ें. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में अवस्थित गंगा के 14 घाटों में से यदि एक-एक घाट के सौंदर्यीकरण का जिम्मा सीआइआइ के एक-एक सदस्य ले लें तो झारखंड राज्य इस दिशा में सार्थक पहल करनेवाला पहला राज्य होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया विजन को मूर्त रूप देने में सभी का सहयोग अपेक्षित है. सरकार निजी संस्थानों को हर संभव सहयोग देने को तैयार है. ठीक इसी तरह सरकार की अपेक्षा है कि निजी संस्थान भी सरकार को विकासात्मक कार्यो में सहयोग करें.
मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि झारखंड में औद्योगिक विकास के लिए प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जा रहा है. इसके अलावा संबंधित प्रक्रियाओं के सरलीकरण को अभियान के रूप में लिया गया है. इसके लिए विधि व्यवस्था की प्रति दिन मॉनीटरिंग हो रही है.
बैठक में सीआइआइ द्वारा विशिष्ट क्षेत्रों की चुनौतियों पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. उन्होंने इस्टर्न कॉरिडोर के विस्तार की आवश्यकता के साथ ही जमशेदपुर-बहरागोड़ा सड़क के निर्माण पर बल दिया.
बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, भवन निर्माण के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, खान विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी, योजना विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, श्रम सचिव राहुल शर्मा, भू-राजस्व सचिव केके सोन समेत सीआइआइ के एके श्रीवास्तव, एसके बेहरा, सुनील भाष्करण, तरुण डागा, अभिजीत घोष, टाटा पावर के डी संतारा और राकेश रंजन एवं राहुल सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement