24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने लिया जायजा, नयी राजधानी के लिए स्थल चयन की संभावना देखी

उम्मीद : नयी राजधानी के लिए स्थल चयन की संभावना देखी सीएम ने सुकुरहुटू, मालसिरिंग और पिठोरिया के इलाकों का दौरा किया रांची : नयी राजधानी के निर्माण की संभावनाओं की तलाश में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार की सुबह कई इलाकों का भ्रमण किया. उनके साथ अधिकारियों का दल भी था. सीएम ने सुकुरहुटू, […]

उम्मीद : नयी राजधानी के लिए स्थल चयन की संभावना देखी
सीएम ने सुकुरहुटू, मालसिरिंग और पिठोरिया के इलाकों का दौरा किया
रांची : नयी राजधानी के निर्माण की संभावनाओं की तलाश में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार की सुबह कई इलाकों का भ्रमण किया. उनके साथ अधिकारियों का दल भी था. सीएम ने सुकुरहुटू, मालसिरिंग एवं पिठोरिया के इलाकों का दौरा किया. वहां स्थलों को देखा. पानी की बाबत जानकारी ली.
सीएम सुबह 10 बजे ही सुकुरहुटु पहुंच गये. विधानसभा जाने के पूर्व अचानक ही उन्होंने यह फैसला लिया. उनके साथ मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, योजना विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, भू-राजस्व सचिव केके सोन, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. सुकुरहुटू में रुक कर सीएम ने विस्तृत जानकारी ली. नक्शा को देखा. इसके बाद वह मालसिरिंग में रुके. वहां भी पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी राजधानी का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है. इस क्रम में मुख्यमंत्री के साथ वरीय पदाधिकारियों की टीम ने इस दिशा में प्रयत्न शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि झारखंड गठन के बाद जब पहली बार स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. तब तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी रांची आये थे. सुकुरहुटू में नयी राजधानी की आधारशिला रखी थी. पानी की कमी बता कर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें