19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस मुखपत्र ने लिखा

आंतरिक कलह पार्टी की सबसे बड़ी बीमारीएजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस में पुराने नेताओं और नयी पीढ़ी के बीच मतभेदों की पृष्ठभूमि में पार्टी ने बुधवार को कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत एकजुटता बनाना है. पार्टी संगठन को कमजोर कर रही सबसे बड़ी बीमारी आंतरिक कलह है. पार्टी के मुखपत्र ‘कांग्रेस संदेश’ के ताजा […]

आंतरिक कलह पार्टी की सबसे बड़ी बीमारीएजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस में पुराने नेताओं और नयी पीढ़ी के बीच मतभेदों की पृष्ठभूमि में पार्टी ने बुधवार को कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत एकजुटता बनाना है. पार्टी संगठन को कमजोर कर रही सबसे बड़ी बीमारी आंतरिक कलह है. पार्टी के मुखपत्र ‘कांग्रेस संदेश’ के ताजा संपादकीय के अनुसार, ‘कांग्रेस जनों को पार्टी की मूलभूत और अपेक्षित प्रतिष्ठा को फिर से पाने के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठने की जरूरत है. हमें आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है. समय की जरूरत संगठित रहने की है.’संपादकीय की शुरुआत में कहा गया है कि आज कांगे्रस पार्टी को कमजोर कर रही सबसे बड़ी बीमारी अंातरिक कलह है. इसमें लिखा है कि दिल्ली में पार्टी की हार से कई सवाल खड़े हो गये. इनमें आम आदमी तक पार्टी की उपलब्धियों को पहुंचाने में लगातार विफलता भी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाने की कांग्रेस की मांग के संदर्भ में संपादकीय में लिखा है कि भाजपा ने पेशेवर पाठ्यक्रमांे में प्रवेश चाहनेवाले विद्यार्थियों के भविष्य और जीवन के साथ खिलवाड़ करने के आरोपी मुख्यमंत्री के मामले में एक कानून सम्मत बिंदु की आड़ में बचाव करने का रास्ता खोजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें