विधायक अमित महतो ने सिल्ली विस के चौकेसेरेंग पुल का उठाया मामलावरीय संवाददातारांची : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चौकेसेरेंग पुल के निर्माण की जांच ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करायी जायेगी. इस पुल का निर्माण 2004-05 में हुआ था. पुल निर्माण के दो वर्ष बाद ही ध्वस्त हो गया. झामुमो विधायक अमित कुमार महतो ने अल्प सूचित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में यह मामला उठाया. विधायक ने सदन को बताया कि पुल उदघाटन के पहले ही ध्वस्त हो गया. पिछले दो वर्ष से इस पर कार्रवाई नहीं हो पायी है. विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का कहना था कि वर्ष 2004-05 में निर्माण सिल्ली प्रखंड द्वारा कराया गया था. इसमें कोई संवेदक नहीं था. विधायक जिससे भी जांच कराना चाहें, कराने के लिए तैयार हैं. ऐसे कभी-कभी बरसात में भी पुल ध्वस्त हो जाता है. स्टीफन मरांडी का कहना था कि विधायक द्वारा उठाया गया मामला गंभीर है. निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. मंत्री सीपी सिंह ने बीच में चुटकी ली, कहा यह भी बताएं कि उस समय मंत्री कौन था? प्रदीप यादव ने कहा मंत्री बरसात से पुल ध्वस्त होने की बात कर रहे हैं. पुल निर्माण के समय इन बिंदुओं पर जांच के बाद निर्माण होता है. सत्र के दौरान इसकी जांच होनी चाहिए. विभागीय मंत्री ने कहा कि हम जांच कराने के लिए तैयार हैं. इसके बाद सदन में तय हुआ कि चीफ इंजीनियर, एक प्रशासनिक अधिकारी और प्रश्नकर्ता विधायक की कमेटी बना कर जांच करायी जाये.
BREAKING NEWS
सिल्ली में बने पुल की होगी जांच
विधायक अमित महतो ने सिल्ली विस के चौकेसेरेंग पुल का उठाया मामलावरीय संवाददातारांची : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चौकेसेरेंग पुल के निर्माण की जांच ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करायी जायेगी. इस पुल का निर्माण 2004-05 में हुआ था. पुल निर्माण के दो वर्ष बाद ही ध्वस्त हो गया. झामुमो विधायक अमित कुमार महतो ने अल्प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement