रांचीः बीजेपी ने मंगलवार को मांग की है कि मॉनसून की स्थिति को देखते हुए झारखंड को सूखाग्रस्त राज्य घोषित किया जाय. प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल सैय्यद अहमद से मिला और राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की.
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि राज्यपाल को सौपे गये ज्ञापन में प्रभावित किसानों को कर से छूट देने व तत्काल 10 हजार रुपये सहायता देने की मांग की गयी है.