18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुधवार को होनेवाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसका आयोजन पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के भाग्य का फैसला करने के लिए हो रहा है. केजरीवाल ने बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए खराब स्वास्थ्य और आधिकारिक प्रतिबद्धता का […]

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुधवार को होनेवाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसका आयोजन पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के भाग्य का फैसला करने के लिए हो रहा है. केजरीवाल ने बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए खराब स्वास्थ्य और आधिकारिक प्रतिबद्धता का हवाला दिया है. आप की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केजरीवाल ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पद से त्यागपत्र दे दिया था लेकिन इसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया था। उन्होंने तब पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. आप के भीतर तीखे मतभेद होने की बात सामने आयी है और आरोप लगे हैं कि आप के वरिष्ठ नेता भूषण और यादव केजरीवाल को पार्टी संयोजक पद से ”हटाने” के प्रयास कर रहे थे. आप ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी मुद्दों पर निर्णय होगा। इसमें पार्टी में मतभेदों को लेकर हाल में हुआ विवाद शामिल है. इससे पहले दिन में केजरीवाल ने कहा था कि वह पार्टी के भीतर खींचतान से आहत हैं और वह दिल्ली पर ध्यान केंंद्रित करेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ”पार्टी में जो कुछ हो रहा है उससे काफी आहत और दुखी हूं, दिल्ली ने जो हम पर विश्वास जताया है यह उससे धोखा है.” उन्होंने कहा, ”मैं नहीं चाहता कि मुझे इस विवाद में घसीटा जाए। हम दिल्ली में शासन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम किसी भी परिस्थिति में लोगों का विश्वास टूटने नहीं देंगे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें