27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे विकास भारती, स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली

तसवीर सिटी मे हैरांची. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मंगलवार को बरियातू स्थित विकास भारती बिशुनपुर कार्यालय पहंुचे. वहां उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिल कर विभिन्न जिलों में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बना कर, चिकित्सकों की नियुक्ति […]

तसवीर सिटी मे हैरांची. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मंगलवार को बरियातू स्थित विकास भारती बिशुनपुर कार्यालय पहंुचे. वहां उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिल कर विभिन्न जिलों में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बना कर, चिकित्सकों की नियुक्ति व दवाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विकास भारती लंबे समय से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ के तहत संस्था द्वारा राज्य के सभी जिलों में चलायी जा रही चलंत स्वास्थ्य इकाइयों को मजबूत बनाया जायेगा, ताकि राज्य के गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सके. इस परियोजना के अलावे पूर्वी सिंहभूम के बनमाकड़ी में 50 शय्या का चिकित्सालय, बिशुनपुर में जीवन ज्योति आरोग्य निकेतन आदि अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम संस्था द्वारा चलाया जा रहा है. इस अवसर पर विकास भारती के सचिव अशोक भगत, आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या रंजना चौधरी, सुषमा, मित्रा राउत, डॉ एसएस सिंह, डॉ जीपी पांडेय समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें