25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर कार्ड व सूची की त्रुटि दूर होंगी : डीसी….ओके

फोटो 17. जानकारी देते डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे.-15 अगस्त तक चलेगा राष्ट्रीय मतदाता सूचित शोधन एवं प्रभावीकरण कार्यक्रमखूंटी. राष्ट्रीय मतदाता सूचित शोधन एवं प्रभावीकरण कार्यक्रम मंगलवार को खूंटी जिला में शुरू हुआ. 15 अगस्त तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को शत प्रतिशत त्रुटि रहित करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में […]

फोटो 17. जानकारी देते डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे.-15 अगस्त तक चलेगा राष्ट्रीय मतदाता सूचित शोधन एवं प्रभावीकरण कार्यक्रमखूंटी. राष्ट्रीय मतदाता सूचित शोधन एवं प्रभावीकरण कार्यक्रम मंगलवार को खूंटी जिला में शुरू हुआ. 15 अगस्त तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को शत प्रतिशत त्रुटि रहित करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मतदाताओं व राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है. उक्त बातें उपायुक्त प्रसाद कृष्ण बाघमारे ने कही. वे मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि मतदाता कार्ड व सूची में किसी प्रकार की त्रुटि को दूर किया जायेगा. इस बात का भी प्रयास किया जायेगा कि सभी मतदाताओं का आधार नंबर इपिक डेटा के साथ लिंक हो जाये. मतदाताओं के इ-मेल व मोबाइल नंबर का संकलन भी किया जायेगा,ताकि चुनाव से संबंधित हर पूर्व सूचना मतदाताओं को मेल या एसएमएस से दी जा सके.अगर किसी मतदाता के वोटर कार्ड में फोटो धुंधली है, तो आधार कार्ड से फोटो लेकर इसे दुरुस्त कर दिया जायेगा. मतदाता 51969 पर एसएमएस कर मोबाइल एपलिकेशन के जरिये भी अपना आधार नंबर लिंक कर सकते है. सभी मतदाता के पास बीएलओ जायेंगे. उन्हें आधार कार्ड का विवरणी दे. बैठक में एनडीसी राजीव कुमार, डीसीएलआर प्रदीप कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें