रांची: बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी बृजनंदन शर्मा के पुत्र नवीन कुमार (32) की मौत ओड़िशा के पारादीप के समीप समुद्र में डूबने से हो गयी. घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे घटी.
इस हादसे की सूचना जैसे ही जोड़ा तालाब इलाके के लोगों को मिली, वहां का माहौल गमगीन हो गया. नवीन आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी में साइड इंचार्ज रूप में कार्यरत था. वह कंपनी के काम से 10 दिनों से ओड़िशा में था. बृजनंदन शर्मा बीएसएनएल में कार्यरत हैं, जबकि नवीन के बड़े भाई का अपना बिजनेस है. नवीन का 10 वर्षीय पुत्र भी है. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी आभा शर्मा और मां रीता देवी का रो-रोकर हाल बुरा है.
नवीन के चचेरे भाई के अनुसार वह काम के सिलसिले में वह हमेशा बाहर जाया करता था. परिवार के सदस्यों ने कहा कि नवीन समुद्र में नहा रहा था, उसी क्रम में वह डूब गया. सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य शव लाने के लिए ओड़िशा रवाना हो चुके थे. सोमवार देर रात तक शव आने की संभावना थी.