24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन कारोबारी की हत्या, शव देख युवती रिम्स से कूदी

रांची/ हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड के पास भूमि विवाद को लेकर जमीन कारोबारी और बिल्डिंग मैटेरियल के सप्लायर विक्रांत कुमार सिंह (25) की हत्या कर दी गयी. करीब पांच-छह लोगों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल विक्रांत को रिम्स लाये जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित […]

रांची/ हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड के पास भूमि विवाद को लेकर जमीन कारोबारी और बिल्डिंग मैटेरियल के सप्लायर विक्रांत कुमार सिंह (25) की हत्या कर दी गयी. करीब पांच-छह लोगों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल विक्रांत को रिम्स लाये जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

विक्रांत को देखने रिम्स पहुंची युवती सुमन सिंह उसकी मौत की खबर के बाद रिम्स के चौथे तल्ले से नीचे कूद गयी, जिससे उसकी भी मौत हो गयी. युवती योगदा कॉलेज की छात्र थी. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी डॉ जया राय, हटिया डीएसपी निशा मुमरू व जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार ओबरिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली. विक्रांत के भाई विवेक के बयान पर तीन नामजद सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने दो लोग मथुन उर्फ राजेंद्र कुमार व कमलनाथ साहू को हिरासत में लिया है. विक्रांत पहले सेक्टर-दो में रहता था. एक साल से लटमा स्थित पार्वती इनक्लेव में रह रहा था. उस पर पहले से मारपीट और अपहरण के तीन मामले दर्ज थे.
पहले से चल रहा था जमीन विवाद
विक्रांत के दोस्त चंदन के अनुसार, सोमवार सुबह छह बजे विक्रांत बालू गिराने के लिए ओबरिया रोड स्थित एक जमीन पर गया था. वहां पहले से ही पांच-छह लोग रॉड व लाठी-डंडे लेकर खड़े थे. उन लोगों ने विक्रांत पर हमला कर दिया. चंदन के अनुसार, उक्त जमीन को लेकर अपर हटिया के ननकी देवी, मिथुन उर्फ राजेंद्र कुमार और कमलनाथ साहू के बीच झगड़ा चल रहा था. विक्रांत कुछ दिनों से इस जमीन पर नींव दिलवा रहा था.
क्या कहती है पुलिस
जमीन की नींव को सोमवार सुबह गिरा दिया गया. दूसरे पक्ष के लोग तोड़-फोड़ कर रहे थे, उसी समय विक्रांत वहां बालू लेकर पहुंचा था. इसी दौरान विक्रांत की बहस उन लोगों से हुई. इसके बाद उस पर हमला किया गया. – रतन कुमार, जगन्नाथपुर थानेदार
दोस्त से मिलने की बात कह निकली थी युवती
विक्रांत के साथ हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर युवती सुमन सिंह रिम्स पहुंची थी. वह घर से दोस्त से मिलने की बात कह निकली थी. डीपीएस स्कूल के पास रहती थी. रिम्स में पहुंच कर उसने विक्रांत की जानकारी हासिल की. विक्रांत की मौत की सूचना मिलने और शव देखने के बाद रिम्स के चौथे तल्ले से कूद कर उसने जान दे दी. इसके बाद किसी ने उसके पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी.
पंचनामा के दौरान हंगामा
रिम्स में युवती के शव के पंचनामे के दौरान हंगामा हो गया. पंचनामे के दौरान चोट देखने के क्रम में दो स्वीपर अमजद खान व सिकंदर ने युवती के कान से बाली खींच कर कागज पर रख लिया. इसके बाद परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर रिम्स पुलिस शिविर से एक पदाधिकारी वहां पहुंचे. मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें