Advertisement
अभी भंग नहीं होगी कृषि बाजार समिति
रांची: झारखंड में फिलहाल कृषि बाजार समिति नहीं भंग होगी. सरकार ने समिति के सुधार को लेकर कमेटी का गठन किया है. कमेटी इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को विधानसभा में दी. उन्होंने विधायक बिरंची नारायण द्वारा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में पूछे गये […]
रांची: झारखंड में फिलहाल कृषि बाजार समिति नहीं भंग होगी. सरकार ने समिति के सुधार को लेकर कमेटी का गठन किया है. कमेटी इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को विधानसभा में दी. उन्होंने विधायक बिरंची नारायण द्वारा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में पूछे गये सवाल का जवाब दिया.
इससे पहले विधायक ने कहा कि बिहार कृषि बाजार समिति को भंग कर दिया गया है. झारखंड में कृषि बाजार समिति भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है. क्या सरकार कृषि बाजार समिति भंग करना चाहती है. महिला सुरक्षा को लेकर विधायक राधा कृष्ण किशोर की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है. झारखंड में दिल्ली सरकार की तर्ज पर हिम्मत कार्यक्रम चलाया जायेगा. सभी जिलों में महिला थाना की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा महिला हेल्प लाइन सेवा भी शुरू की जायेगी. श्री किशोर ने कहा कि झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. पिछले दो साल में सिर्फ रांची में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3000 मामले दर्ज किये गये.
ओबीसी का आरक्षण कोटा बढ़ाने को लेकर विधायक प्रदीप यादव द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन किया जायेगा. विधायक अमित कुमार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रज्ञा केंद्र और पीडीएस में इंटरनेट की सेवा दुरुस्त करेगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में विधायक कमल किशोर भगत, विमला प्रधान, जगन्नाथ महतो, नागेंद्र महतो, नारायण दास, कुशवाहा शिवपूजन मेहता और निर्भय शहाबादी ने भी सवाल पूछे.
स्वाइन फ्लू से निबटने को सरकार तैयार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार स्वाइन फ्लू से निबटने को लेकर तैयार है. राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र में इस बीमारी से बचने को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है. स्वाइन फ्लू की जांच को लेकर राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज (रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच, धनबाद) में केंद्र बनाये गये हैं. यहां पर जांच के लिए आने वाले सैंपल को कोलकाता, बेंगलुरू समेत अन्य जगह भेजने की व्यवस्था की गयी है. स्वाइन फ्लू की दवाइयां उपलब्ध हैं. इससे पहले विधायक अरूप चटर्जी ने सवाल पूछा था कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सरकार ने क्या कदम उठाये हैं?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement