25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने पहुंचे विद्यार्थियों को मिला आश्वासन, रिम्स में 10 मार्च तक पढ़ाई शुरू होगी

रांची: रिम्स के एसटी मेडिकल स्टूडेंट्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की व रिम्स में हुए विवाद के संदर्भ में अपना पक्ष रखा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अब किसी को लड़ने नहीं देंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी है. वे रिम्स के निदेशक, डीसी व एसपी […]

रांची: रिम्स के एसटी मेडिकल स्टूडेंट्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की व रिम्स में हुए विवाद के संदर्भ में अपना पक्ष रखा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अब किसी को लड़ने नहीं देंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी है. वे रिम्स के निदेशक, डीसी व एसपी से मामले पर बात करेंगे. होली के बाद दस मार्च तक पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
सीएम ने कहा कि तर्क से ज्ञान बढ़ता है परंतु झगड़े-झमेलों से बदनामी होती है. मेडिकल के छात्रों से अपेक्षा है कि वे राज्य का मान बढ़ाएं. माता-पिता के अरमानों को चकनाचूर न करें. डॉक्टर बन कर दूर-देहात तक लोगों के काम आएं तथा रिम्स में पठन पाठन का बेहतर माहौल बनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार मार्च को वह पुन: रिम्स की समस्याओं के समाधान के लिए उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
रांची मेडिकल हब बनेगा
सीएम ने कहा कि रांची मेडिकल हब बनेगा एवं राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा. सरकार राज्य में एम्स की स्थापना सहित नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयासरत है. सीएम ने कहा कि यह सभी मेडिकल छात्रों के लिए चिंता का विषय है कि राज्य में हर साल कुपोषण से 30 हजार बच्चों की मृत्यु होती है. राज्य में चिकित्सकों की कमी है. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने की नसीहत छात्रों को देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कोई परेशानी हो तो वे सीधे उनसे मिलें. वह स्वयं रिम्स खुलने के बाद वहां जायेंगे. रिम्स के छात्र पठन-पाठन के प्रति सकारात्मक रवैया रखें एवं राज्य के जिम्मेवार नागरिक के तौर पर विकास में सहभागी बनें. इस मौके पर मंत्री लुईस मरांडी, विधायक शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर, रामकुमार पाहन, लक्ष्मण टुडू व आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुशील उरांव भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें