इस वजह से भाड़ा निर्धारित करने में अधिकारियों को परेशानी हो रही है. दरअसल, परिवहन विभाग बस भाड़ा निर्धारित करने का कोई फॉरमूला तय नहीं सकी है.
फॉरमूला नहीं होने की वजह से भाड़ा निर्धारित नहीं हो पा रहा है. पेट्रोल की घटी कीमत से बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल रही है. मालूम हो कि पिछले दिनों परिवहन विभाग ने बसों का न्यूनतम भाड़ा 58 पैसे प्रति किमी के हिसाब से तय करने के निर्देश दिये थे. बस मालिकों के विरोध के बाद परिवहन विभाग ने पुनर्विचार करने का फैसला किया था. इसके बाद बस मालिकों और यात्री एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई, लेकिन, अब तक बस भाड़ा निर्धारित करने का कोई फॉरमूला तैयार नहीं किया जा सका है. परिवहन सचिव रतन कुमार ने कहा कि भाड़ा निर्धारित करने पर अंतिम फैसला अभी नहीं किया जा सका है. इसकी प्रक्रिया चल रही है.