रांची: रांची पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी कर दो अलग-अलग आपराधिक गिरोहों के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.एक मामले में लोअर बाजार पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड से व्यवसायी से रंगदारी लेने पहुंचे अपराधी अनूप श्रीवास्तव और प्रमोद टोपनो को गिरफ्तार कर लिया. अनूप सरोवर नगर का, जबकि प्रमोद तोरपा के बनईटोली का रहनेवाला है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से जाली आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. रविवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में अपराधियों को मीडिया के समक्ष पेश किया. उनके साथ सिटी एसपी जया रॉय और राजकुमार लकड़ा भी उपस्थित थे.
एसएसपी ने बताया कि गत शनिवार को सूचना मिली कि दोनों अपराधी बाइक से नामकुम की ओर से कांटाटोली आ रहे हैं. दोनों ने जाली दस्तावेज के आधार पर निकाले गये सिम कार्ड के जरिये किसी व्यवसायी को फोन पर धमकी दी है. कांटाटोली के पास उक्त व्यवसायी से रंगदारी की वसूली करनेवाले हैं. इसके बाद थानेदार रंधीर कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को वहां भेजा गया. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का पुलिस ने इशारा किया. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. इसके बाद दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया. रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.
कई लूट और डकैती का वांछित है अनूप: एसएसपी के अनुसार अनूप रांची, गुमला, सिमडेगा, जसपुर, और राउरकेला में भी लूट और बैंक डकैती की घटना में शामिल था. घटना के बाद वह राउरकेला और सुंदरगढ़ में छिप जाता था. रांची में उपहार सिनेमा हॉल के पास सहारा इंडिया में बैंक डकैती और सिंडिकेट बैंक से 1.51 करोड़ रुपये की डकैती की घटना में भी शामिल रहा था. वहीं प्रमोद पहले बीएसएफ का जवान था. वह पहले असम में पदस्थापित था. एक आरोप में बरखास्त होने के बाद वह अपराध करने लगा. वह पूर्व में राजू गुड़िया से साथ खूंटी जेल में बंद था. बाद में वह जेल से भाग निकला था.
गेंदा और राजू गोप के संपर्क में थे दोनों अपराधी
पुलिस के अनुसार अनूप और प्रमोद का संबंध में गेंदा सिंह और राजू गोप से भी है. दोनों हाल में कुछ अन्य लोगों के साथ मिल कर तुपुदाना क्षेत्र में जमीन का कारोबार कर रहे थे. पुलिस के पास पूर्व से इस बात की सूचना थी कि दोनों फोन पर रंगदारी मांगने का काम कर रहे थे.
छापेमारी में शामिल टीम
कोतवाली थानेदार अरविंद सिन्हा, लोअर बाजार थानेदार रंधीर कुमार, लालपुर थानेदार शैलेश कुमार, जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार सहित पुलिस बल.