28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर अफसर बैठे रहे, कनीय अफसर को दे दिया अभियंता प्रमुख का प्रभार

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (जेएसआरआरडीए) में मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का प्रभार देने में वरीयता का ख्याल नहीं रखा गया. विभाग में सीनियर इंजीनियर बैठे हैं, पर उनसे जूनियर को मुख्य अभियंता सह अभियंता प्रमुख का प्रभार दे दिया गया. इस तरह नरेश चौधरी मुख्य अभियंता […]

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (जेएसआरआरडीए) में मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का प्रभार देने में वरीयता का ख्याल नहीं रखा गया. विभाग में सीनियर इंजीनियर बैठे हैं, पर उनसे जूनियर को मुख्य अभियंता सह अभियंता प्रमुख का प्रभार दे दिया गया. इस तरह नरेश चौधरी मुख्य अभियंता सह अभियंता प्रमुख बनाये गये हैं.
हजारीबाग में एसइ हैं नरेश: नरेश चौधरी की मूल पोस्टिंग हजारीबाग अधीक्षण अभियंता के रूप में की गयी है. अब वह इस पद के अलावा मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे हैं. अधीक्षण अभियंता का काम संभालने के लिए उन्हें हजारीबाग जाना पड़ता है. फिर रांची में वह मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का काम भी देखते हैं. इस तरह उन्हें एक साथ तीन-तीन पद दिये गये हैं.
वरीयता में 67 वें स्थान पर हैं नरेश
हाल ही में पथ निर्माण विभाग ने कार्यपालक अभियंताओं को उनकी वरीयता के आधार पर अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नति दी है. कार्यपालक अभियंताओं के फीडर ग्रेड की वरीयता सूची के मुताबिक नरेश चौधरी 67 वें स्थान पर हैं, जबकि ग्रामीण कार्य विभाग में ही कार्यरत सचिंद्र कुमार 41 वें व पारस नाथ प्रसाद सिंह 44 वें स्थान पर हैं. इस तरह दोनों उनसे वरीयता में ऊपर हैं. वरीयता को लेकर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि उनसे सीनियर इंजीनियर उनके अधीन कैसे काम करेंगे.
सीएम का अनुमोदन जरूरी
मुख्य अभियंता-अभियंता प्रमुख पद का प्रभार देने के लिए विभाग को मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेना जरूरी है, पर यहां यह प्रक्रिया भी नहीं अपनायी गयी. बिना मुख्यमंत्री की सहमति के ही ये पद नरेश चौधरी को दे दिये गये. विभाग ने अपने स्तर से प्रभार दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें