रांची : सांस्कृतिक परिषद रांची की ओर से शनिवार को डिप्टीपाड़ा स्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह सह हास्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें परिषद द्वारा लोगों को होली की बधाई दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता दीपक प्रकाश एवं डिप्टी मेयर संजीव विजयर्गीय व अन्य मौजूद थे. कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को होली की बधाई दी.
कवयित्री वीणा श्रीवास्तव ने अपनी कविता के माध्यम से जहां लोगों को हंसाने का प्रयास किया, वहीं होली के महत्व के बारे में भी बताया. उनकी कविता प्यार की चाहत में लड़कियों के पीछे भागते रहे उम्र भर को लोगों ने खूब सराहा. उन्होंने गीत के माध्यम से होली के रंगों के बारे के बताया.
कवि बालेंदु शेखर तिवारी ने पति के विभिन्न स्वरूप के बारे में कविता सुनायी. तरह-तरह के प्यारे पति, पूंछ हिलाते अच्छे पति तो नया व पुराने पति और गंजा होना आदमी के आदमी होने का प्रमाण है, गंजा आदमी साहित्य में महान है.
कवि नरेश बंका ने चुनाव में रंग भी कमाल कर गये, जनता ने जिनको हरा दिया वह लाल हो गये. कवि विजय रंजन ने भी अपनी कविताओं से लोगों को आनंदित किया. सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र मल्लिक ने कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गुलाल लगा कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी.