रांची : सीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी निदेशकों की बात भी नहीं मानते हैं. अधिकारियों के निर्देशों पर महीनों अमल नहीं किया जाता. सूत्रों के अनुसार छह दिसंबर को सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र राजेंद्र नगर कॉलोनी का निरीक्षण करने गये थे.
उनके साथ सिक्युरिटी के अधिकारियों के साथ–साथ जीएम व नगर प्रशासन के लोग भी थे. निरीक्षण के क्रम में श्री मिश्र ने 26 जनवरी को कैंपस के अंदर पार्क बनाने का आश्वासन दिया था. आज तक यह काम शुरू नहीं हो पाया है. कैंपस परिसर में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र में पांच बेड का अस्पताल खोलने का आश्वासन दिया था. इस दिशा में भी कोई प्रगति नहीं हुई है.
सीसीएल के गांधीनगर आवासीय परिसर में रहनेवाली महिलाओं ने पेयजल की मांग पर श्री मिश्र का घेराव किया था. श्री मिश्र खुद वहां की समस्या देखने गये थे. हर घर में पीने के पानी का प्वाइंट देने की बात कही गयी थी.