रांची : मेसर्स नारसरिया ने आइटीआइ सिल्ली की बिल्डिंग का काम लेकर उसे पूरा नहीं किया. अब जिला परिषद ने उसका एग्रीमेंट रद्द करने का फैसला लिया है. जिला परिषद ने अंतिम मापी करा ली है.
मापी के समय ठेकेदार को बुलाया गया था. ठेकेदार के पक्ष से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में इंजीनियरों ने खुद इसकी मापी की है. अब इस काम का एग्रीमेंट रद्द कर नये सिरे से टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जायेगी. जानकारी के मुताबिक सिल्ली में आइटीआइ बिल्डिंग का काम 3.35 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा था. इसमें ठेकेदार को करीब 40 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. काम मामूली रूप से हुआ है.
विभाग ने पाया कि काम निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पायेगा. वहीं समय गुजर जाने के बाद इसकी प्राक्कलित राशि भी बढ़ जायेगी. ऐसी स्थिति में ठेकेदार को काम करने के लिए नोटिस दिया गया. नोटिस का जवाब भी ठेकेदार की ओर से विभाग को नहीं दिया गया.