रांची : रिम्स में मरीज के परिजनों की तीन माह के अंदर रैन बेसरा की सुविधा मिलने की उम्मीद है. भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, इसका अधिकतर कार्य पूरा हो गया है. भवन में फिनिसिंग का कार्य किया जा रहा है. परिजनों को रहने के अलावा खाना बनाने के लिए किचन भी उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके एवज में परिजनों से सामान्य शुल्क लिया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने अभी शुल्क निर्धारित नहीं किया है. रिम्स में 1200 से ज्यादा मरीजों को भरती कर इलाज किया जाता है. एक मरीज के साथ दो से तीन परिजन साथ आते हैं.
यानी करीब साढ़े तीन हजार परिजन रिम्स परिसर में भटकते रहते है. वार्ड के सामने, गैलरी में, जांच घर के सामने जहां जगह मिलती है, मरीजों के परिजन रात बिताते हैं. रैन बसेरा शुरू हो जाने से परिजनों को सुविधा मिलेगी.