12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन के आवास में हुई विपक्षी दलों की बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनी

रांची: विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति विपक्षी दलों ने बनायी है. रणनीति बनाने के लिए कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास में विपक्षी दलों की बैठक हुई. झामुमो, कांग्रेस, बसपा और झाविमो के विधायक जुटे. तय हुआ कि स्थानीय नीति, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, विधायकों के दलबदल मामले, स्थानांतरण पदस्थापन, झारखंड आंदोलनकारियों का […]

रांची: विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति विपक्षी दलों ने बनायी है. रणनीति बनाने के लिए कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास में विपक्षी दलों की बैठक हुई. झामुमो, कांग्रेस, बसपा और झाविमो के विधायक जुटे. तय हुआ कि स्थानीय नीति, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, विधायकों के दलबदल मामले, स्थानांतरण पदस्थापन, झारखंड आंदोलनकारियों का मुद्दा सदन में जोर-शोर से उठाया जायेगा. बजट सत्र में पूरा विपक्ष एकजुट और आक्रामक रहेगा. सत्ता पक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने के लिए बाध्य किया जायेगा. सत्तापक्ष की मनमानी नहीं चलने देने की बात कही गयी.
बैठक में नये विधायकों को सदन में सवाल उठाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. बैठक में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, झाविमो विधायक प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, निर्मला देवी, इरफान अंसारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, बसपा विधायक शिवपूजन मेहता, झापा विधायक एनोस एक्का के प्रतिनिधि अशोक भगत, झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन व अन्य विधायक मौजूद थे.
कांग्रेसियों में बढ़ी खटास साथ रह कर भी दूर-दूर
बैठक के बाद कांग्रेसियों के बीच बढ़ी खाई भी दिखी. विपक्ष की बैठक के बाद आयोजित दावत में जहां कांग्रेस का गुट डायनिंग टेबल पर साथ बैठा, वहीं एक गुट अलग-थलग रहा. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक निर्मला देवी, बादल पत्रलेख एक साथ बैठे थे. वहीं कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी अलग बैठे थे. कांग्रेस के दो विधायक विदेश सिंह और मनोज यादव नहीं आये थे. दोनों गुटों ने एकदूसरे के खिलाफ बयानबाजी की.
अनुशासन का डंडा चलेगा : सुखदेव भगत
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि कुछ लोग पार्टी में अनुशासनहीन हो गये हैं. उनके खिलाफ अनुशासन का डंडा चलाना होगा. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जो लोग पार्टी विरोधी बयान दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस कर चलायी जा रही है पार्टी : इरफान
इरफान अंसारी ने कहा कि जो लोग डंडा चलाने की बात कर रहे हैं, वही लोग पार्टी को आज इस स्थिति में लाकर छोड़ दिये हैं. कार्रवाई तो ऐसे लोगों के खिलाफ होनी चाहिए. कांग्रेस आलाकमान ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी, जो केवल प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी चला रहे हैं. विधानसभा में कुछ कहने के लिए इनके पास नहीं होता है.
सरकार को जवाब देना होगा : हेमंत
बैठक की जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जनहित के हर मुद्दे पर सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य किया जायेगा. सरकार निरंकुश होकर चलना चाहती है. विपक्ष के होते यह नहीं होने दिया जायेगा. विधायकों के दलबदल के मामले में श्री सोरेन ने कहा कि सरकार की चरबी मोटी हो गयी है, पर मोटी चरबी को भी ठीक करना उन्हें आता है. कई ऐसे विषय आये हैं, जिस पर सभी विपक्षी दलों ने साथ रह कर सत्ता पक्ष का विरोध करने का निर्णय लिया है. संपूर्ण विपक्ष मजबूती से सरकार को घेरेगा. सत्ता पक्ष को अपनी बात मानने के लिए बाध्य करेंगे. सरकार के सकारात्मक काम में अड़ंगा नहीं डालेंगे, पर गलत काम को बरदाश्त भी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग, पेट्रोल-डीजल में वैट, विधि-व्यवस्था की बिगड़ती हालत, आंदोलनकारियों को नौकरी देने के मामले में सरकार से जवाब मांगा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें