इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, दो गोली व तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं. जिस मोबाइल से लेवी की मांग की जा रही थी. वह मोबाइल भी बरामद हो गया है.
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ अरशी माओवादियों से रवि टाइगर ने फोन कर एक लाख रुपये लेवी की मांग की. एसडीपीओ जाल बिछाया और अपराधियों से बात करते रहे. अंत में अपराधी 20 हजार लेने पर राजी हो गये और उन्हें रांची बुलाया. गुरुवार की रात अपराधियों ने उन्हें राशि के साथ सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर के पास बुलाया. इधर, एसडीपीओ ने सुखदेवनगर पुलिस की मदद से मंदिर के पास से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.