Advertisement
आइटीआइ में फिटर व इलेक्ट्रिशियन का प्रश्नपत्र आउट, प्रश्नपत्र के साथ 28 छात्र गिरफ्तार
रांची: इटकी रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पंडरा पुलिस ने शुक्रवार को 28 छात्रों को गिरफ्तार किया है. आइटीआइ के प्राचार्य जय कांत प्रसाद सिंह ने इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी को भादवि की धारा-420, 459 के तहत जेल भेजा जायेगा. क्या है […]
रांची: इटकी रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पंडरा पुलिस ने शुक्रवार को 28 छात्रों को गिरफ्तार किया है. आइटीआइ के प्राचार्य जय कांत प्रसाद सिंह ने इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी को भादवि की धारा-420, 459 के तहत जेल भेजा जायेगा.
क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार को फिटर व इलेक्ट्रिशियन के छात्रों की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा थी. परीक्षा भवन के अंदर जाने के दौरान सभी छात्रों को चेक किया गया ,तो एक छात्र के पास से प्रश्न पत्र व हस्त लिखित व प्रिंटेड उत्तर पत्र बरामद हुआ. उसके बाद सभी छात्रों को चेक किया गया तो 28 छात्रों के पास से प्रश्न पत्र व उनकी हस्त लिखित व प्रिंटेड उत्तर पत्र बरामद हुए. यह ओरिजिनल प्रश्न पत्र से हूबहू मिलता पाया गया. इससे यह स्पष्ट हो गया कि परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था. छात्रों को जांच कर रहे शिक्षक ने इसकी सूचना प्राचार्या को दी. प्राचार्य द्वारा शिकायत करने पर एसडीओ व पंडरा ओपी प्रभारी हरेंद्र सिंह वहां पहुंचे और सभी छात्रों को गिरफ्तार किया.
20 से लेकर 200 रुपये में मिले थे प्रश्न पत्र
पकड़े गये छात्रों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने एक व्यक्ति से 20 से लेकर 200 रुपये में प्रश्न पत्र खरीदे थे. उस व्यक्ति ने बताया कि यही प्रश्नपत्र परीक्षा में आयेगा. उस पर विश्वास कर छात्रों ने प्रश्न का उत्तर भी बना लिया था. पकड़े गये परीक्षार्थियों के पास से बरामद प्रश्नपत्र ओरिजिनल से हूबहू मिलते पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement