Advertisement
ज्ञानरंजन व दिग्विजय के सांसद निधि खाते में अब भी पड़े हैं पैसे
रांची: झारखंड के पूर्व राज्यसभा सांसदों के सांसद निधि खाते में अब भी 25.21 करोड़ रुपये पड़े हैं. इनमें से एक सांसद दिग्विजय सिंह का निधन हो चुका है. पर उनके सांसद निधि खाते में 1.53 करोड़ रुपये हैं. संयुक्त बिहार के समय ज्ञानरंजन राज्यसभा के सदस्य थे. वह भी दिवंगत हो चुके हैं, पर […]
रांची: झारखंड के पूर्व राज्यसभा सांसदों के सांसद निधि खाते में अब भी 25.21 करोड़ रुपये पड़े हैं. इनमें से एक सांसद दिग्विजय सिंह का निधन हो चुका है. पर उनके सांसद निधि खाते में 1.53 करोड़ रुपये हैं. संयुक्त बिहार के समय ज्ञानरंजन राज्यसभा के सदस्य थे. वह भी दिवंगत हो चुके हैं, पर उनके खाते में भी चार लाख रुपये पड़े हुए हैं. ये रकम विकास के लिए खर्च किये जाने थे.
शिबू सोरेन ने नहीं खर्च किया चार करोड़ : खर्च नहीं करने के मामले में पहले नंबर पर शिबू सोरेन हैं. शिबू सोरेन झारखंड से दो बार राज्यसभा सांसद चुने गये. पहली बार सांसद विकास निधि में उन्हें एक करोड़ रुपये जारी किये गये.
पर उन्होंने कोई राशि खर्च नहीं की. दूसरी बार उन्हें इस मद में पांच करोड़ रुपये मिले थे. पर इनमें से सिर्फ 2.91 करोड़ ही खर्च कर पाये. करीब 89 लाख रुपये पहले से उनके खाते में थे. इस तरह शिबू सोरेन के सांसद निधि खाते में कुल 3.98 करोड़ जमा रहे गये. दूसरे स्थान पर राज्यसभा सांसद एसएस अहलुवालिया हैं. उनके पूरे कार्यकाल में सांसद विकास निधि मद में 9.57 करोड़ रुपये का आवंटन मिला था. पर इनमें से वह 3.63 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाये.
क्यों होता है ऐसा
नाम नहीं छापने की शर्त पर झारखंड से राज्यसभा के एक पूर्व सांसद ने बताया : छोटी राशि तो तकनीकी कारणों से बची हुई दिखायी देती है. होता यह है कि किसी काम के लिए सांसद ने जितनी राशि दी, वह बच जाता है. उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के बाद कुछ राशि खाते में दिखायी देता है. इसे उनके स्थान पर चुने जानेवाले सांसद खर्च कर सकते हैं. हालांकि दूसरे सांसद पहलेवाले के खाते में पड़ी राशि खर्च नहीं करते हैं, वह अपना फंड खर्च करने को तरजीह देते हैं. वैसे जिन पूर्व सांसदों की कोष में बहुत ज्यादा राशि जमा दिख रही है, उनके कामकाज पर सवाल उठ सकता है. यह पूछा जा सकता है कि विकास की राशि आखिर उन्होंने खर्च क्यों नहीं की.
पूर्व सांसद जिनकी राशि बची रह गयी
सांसद राशि ( लाख में)
ज्ञानरंजन (अब स्व) 04
अभयकांत प्रसाद 25
अजय मारू 04
डीएन सहाय 02
देवदास आप्टे 08
दिग्विजय सिंह (अब स्व) 153
हेमंत सोरेन 07
कंवरदीप सिंह 151
जय प्रकाश नारायण सिंह 606
सांसद राशि ( लाख में)
माबेल रिबेलो 189
मो ओबेदुल्लाह खान 01
परमेश्वर कुमार 44
आरके आनंद 36
एसएस अहलुवालिया 363
शिबू सोरेन 298
स्टीफन मरांडी 100
वेन धम्मविरियो 220
यशवंत सिन्हा 233
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement