25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूटी मोड़ के पास ओड़िशा के बोलेरो वाहन की ली गयी तलाशी, वाहन से 17 लाख रुपये का गांजा जब्त

रांची: बूटी मोड़ के पास बुधवार की रात लगभग 8.15 बजे पुलिस ने एक बोलेरो वाहन (ओआर-02-बीआर-5579) को चेकिंग के लिए रोका. वाहन रुकते ही उसमें सवार चालक समेत दो लोग वहां से फरार हो गये. जब ट्रैफिक पुलिस नरेंद्र सिंह व चक्रवर्ती प्रसाद ने वाहन की चेकिंग की, तो उसमें 144 किलो गांजा मिला. […]

रांची: बूटी मोड़ के पास बुधवार की रात लगभग 8.15 बजे पुलिस ने एक बोलेरो वाहन (ओआर-02-बीआर-5579) को चेकिंग के लिए रोका. वाहन रुकते ही उसमें सवार चालक समेत दो लोग वहां से फरार हो गये. जब ट्रैफिक पुलिस नरेंद्र सिंह व चक्रवर्ती प्रसाद ने वाहन की चेकिंग की, तो उसमें 144 किलो गांजा मिला. गांजा को कई थैलों में भर कर लाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत बाजार में 17.28 लाख रुपये है.
इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी डॉ जया राय, सिटी डीएसपी सनत सोरेन व ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद रंजन सदल-बल बूटी मोड़ पहुंचे और गांजा भरे थैलों का जायजा लिया. बोलेरो ओड़िशा की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या है मामला: ट्रैफिक पुलिस नरेंद्र सिंह व चक्रवर्ती प्रसाद के अनुसार कांटाटोली की ओर से बोलेरो गाड़ी काफी तेज गति से बूटी मोड़ की ओर आ रही थी. शक होने पर पुलिस ने बोलेरो को रुकने का इशारा किया. गाड़ी में काला शीशा भी लगा हुआ था. इसे देख पुलिस ने जुर्माना काटने के लिए वाहन के कागजात मांगे. कागजात देने के बहाने दोनों व्यक्ति नीचे उतरे और फरार हो गये. बाद में शक होने पर सदर थाने के टाइगर मोबाइल को बुलाया गया. टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मियों ने अंदर झांका, तो उन्हें गांजा का गंध लगा. थैले में हाथ डाल कर निकाला तो उसमें गांजा था. उसके बाद इसकी सूचना सिटी एसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों को दी गयी. बाद में क्रेन से खींच कर बोलेरो को सदर थाना लाया गया. सिटी एसपी ने बताया कि बाजार में एक किलो गांजे की कीमत बाजार में करीब 12 हजार रुपये है. इसके हिसाब से 144 किलो गांजे की कीमत 17.28 लाख रुपये आंकी गयी है. बोलरो से जब्त कागजात की जांच की गयी, तो गाड़ी कटक (ओड़िशा) की निकली. ऑनर बुक पर नराज थाना के मार्थापुर गांव निवासी अभिमन्यु पैतल के पुत्र समीर पैतल का नाम अंकित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें