तसवीर अमित दास देंगे- अगले माह से शुरू होगी शूटिंगरांची:हिंदी फिल्म ‘रॉक इन रांची’ की शूटिंग मार्च में शुरू हो रही है. अक्तूबर- नवंबर में फिल्म रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग रांची के अलावा पतरातू डैम, तिलैया डैम, बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग में होगी. फिल्म के निर्देशक अशोक कोंडके ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यह फिल्म युवाओं पर आधारित है. साथ ही इस फिल्म के जरिये रांची की लाइफस्टाइल को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग झारखंड में हो रही है. फिल्मों में काम करने को लेकर आज हजारों युवा मंुबई जाने का सपना देखते हैं, लेकिन बॉलीवुड ही रांची शहर में आ गया है. इस फिल्म में किरदार के लिए आधे कलाकार मंुबई और आधे झारखंड से ले रहे हैं, ताकि मंुबई का अनुभव व झारखंड का टैलेंट एक साथ दिख सके. फिल्म में कुछ किरदार को लेकर टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है. यह टैलेंट हंट अलग-अलग तिथियों में रांची, जमशेदपुर, बोकारो व धनबाद में होगा. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का बजट लगभग 3 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से बॉलीवुड मशाला फिल्म है. इस मौके पर नीतिका जायसवाल, सूरज पांडेय, सूर्या द्विवेदी, सूमन सिंह,जतीन पांडेय, दुर्गा शंकर समेत कई सदस्य मौजूद थे.प्रशासन का मिल रहा है सहयोग:निर्देशक श्री कोंडके ने बताया कि ऑडिशन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व शूटिंग के लिए कला संस्कृति विभाग से बात की गयी है. सहयोग भी मिल रहा है.
BREAKING NEWS
रांची की लाइफस्टाइल पर आधारित है फिल्म रॉक इन रांची
तसवीर अमित दास देंगे- अगले माह से शुरू होगी शूटिंगरांची:हिंदी फिल्म ‘रॉक इन रांची’ की शूटिंग मार्च में शुरू हो रही है. अक्तूबर- नवंबर में फिल्म रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग रांची के अलावा पतरातू डैम, तिलैया डैम, बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग में होगी. फिल्म के निर्देशक अशोक कोंडके ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement