चार दिन से छुट्टी पर हैं सूचना आयुक्तरांची. राज्य सूचना आयोग में पिछले चार दिनों से काम-काज ठप है. मामलों की सुनवाई नहीं होने से लोगों की अपील का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक अगस्त (2014) से मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है. सूचना आयुक्त पीआर दास को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आयोग में मामलों की सुनवाई के लिए नयी तिथि दी जा रही है. मालूम हो कि सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त का पद सृजित है, लेकिन फिलवक्त पीआर दास ही सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. सुनवाई काफी धीमी गति से हो रही है. लगभग 5,000 से अधिक मामले लंबित हैं. प्रतिदिन 50 से 60 मामलों की सुनवाई के लिए आयोग लिस्ट जारी करता है, लेकिन इसमें महज 20 से 25 मामलों की ही सुनवाई हो पाती है. शेष मामलों को अगली तिथि दी जाती है. आयोग के अधिकारी ने बताया कि सहायकों की संख्या कम होने के कारण भी कार्य प्रभावित हो रहा है. सहायकों के लिए छह पद सृजित हैं, लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो सहायक ही पदस्थापित हैं. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए कोई पद सृजित नहीं है. कंप्यूटर ऑपरेटर के नहीं रहने से भी कार्य प्रभावित हो रहा है.
राज्य सूचना आयोग में काम-काज ठप
चार दिन से छुट्टी पर हैं सूचना आयुक्तरांची. राज्य सूचना आयोग में पिछले चार दिनों से काम-काज ठप है. मामलों की सुनवाई नहीं होने से लोगों की अपील का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक अगस्त (2014) से मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है. सूचना आयुक्त पीआर दास को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement