Advertisement
डीके पांडेय राज्य के 11वें डीजीपी बने, राजीव कुमार का स्थान लिया, पद संभाला
रांची : 1984 बैच के आइपीएस डीके पांडेय ने मंगलवार को राज्य के 11वें डीजीपी के रूप में पद संभाल लिया. उन्होंने राजीव कुमार का स्थान लिया है, जिनका तबादला डीजी, प्रशिक्षण के पद पर किया गया है. डीजी रैंक में प्रोन्नति के बाद अशोक कुमार सिन्हा को डीजी, रेल बनाया गया है. इस बीच […]
रांची : 1984 बैच के आइपीएस डीके पांडेय ने मंगलवार को राज्य के 11वें डीजीपी के रूप में पद संभाल लिया. उन्होंने राजीव कुमार का स्थान लिया है, जिनका तबादला डीजी, प्रशिक्षण के पद पर किया गया है. डीजी रैंक में प्रोन्नति के बाद अशोक कुमार सिन्हा को डीजी, रेल बनाया गया है. इस बीच राजीव कुमार छुट्टी पर चले गये हैं.
कई पदों पर रह चुके हैं : डीके पांडेय ने सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट कर एडीजी के पद पर योगदान दिया था.वह सीआरपीएफ में एडीजी के पद पर पदस्थापित थे. श्री पांडेय झारखंड में डीआइजी बोकारो, आइजी रांची, आइजी अभियान समेत विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.
इससे पहले सरकार ने 21 फरवरी को डीजी रैंक में एक कैडर पद का सृजन किया था. मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रोन्नति समिति की बैठक में एडीजी डीके पांडेय को डीजी रैंक और एडीजी रेल अशोक कुमार सिन्हा को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया. फिर सीएम की सहमति से डीके पांडेय को डीजीपी के पद पर पदस्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement