24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..तो समझेंगे गुलामी क्या चीज है

रिम्स : अभिभावकों के साथ बैठक में नहीं हुआ समझौता, पीड़ित विद्यार्थी बोले रांची : रिम्स में मंगलवार को संयुक्त सचिव बीके मिश्र ने रिम्स ऑडिटोरियम में दूसरे पक्ष के अभिभावक एवं छात्रों के साथ बैठक की. लेकिन इस बैठक में आज भी कोई नतीजा नहीं निकल सका. बुधवार को फिर से दोनों पक्ष के […]

रिम्स : अभिभावकों के साथ बैठक में नहीं हुआ समझौता, पीड़ित विद्यार्थी बोले
रांची : रिम्स में मंगलवार को संयुक्त सचिव बीके मिश्र ने रिम्स ऑडिटोरियम में दूसरे पक्ष के अभिभावक एवं छात्रों के साथ बैठक की. लेकिन इस बैठक में आज भी कोई नतीजा नहीं निकल सका. बुधवार को फिर से दोनों पक्ष के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ बैठक होगी.
इधर, बैठक के दौरान अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने संयुक्त सचिव के समक्ष खुल कर अपनी बातें रखी. एक विद्यार्थी ने कहा कि सर किसी भी नागरिक को रिम्स में पढ़ने भेजें पता चल जायेगा गुलामी क्या चीज है. अंगरेजी शासन से भी बुरा हाल है यहां का. इस पर बीके मिश्र ने उसे समझाया कि कोई किसी को गुलाम नहीं बना सकता है, बशर्ते आप गुलाम होने को तैयार नहीं हों. छात्रों ने कहा कि वो तीन फरवरी को आठ घंटे बाहर रहे, 20 दिन से सभी इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन निदेशक उनसे मिलने तक नहीं आये. उन्होंने कहा कि 80 से 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद उनका नामांकन होता है, वहीं किसी का 40 प्रतिशत से कम अंक लाने के बाद भी नामांकन हो जाता है.
कक्षा स्थगित होने के बाद कुछ विद्यार्थी बाहर हैं, लेकिन कई विद्यार्थी हॉस्टल में रह रहे हैं. छात्र संयुक्त सचिव से कार्रवाई का आश्वासन मांग रहे थे. विद्यार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गयी. इधर, माकपा ने रिम्स में पठन-पाठन ठप कराये जाने के मामले में राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कुछ विद्यार्थियों के निलंबन को गलत बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें