17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि : मुख्यालय में दर्जनों का तबादला

रांची : रांची विवि मुख्यालय में मंगलवार को दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों का टेबुल ट्रांसफर कर दिया गया. प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं परीक्षा विभाग में तकनीकी संस्थानों का रिजल्ट प्रकाशन के लिए स्थापित कंप्यूटर सेंटर को मोरहाबादी स्थित टेबुलेशन सेंटर स्थानांतरित कर […]

रांची : रांची विवि मुख्यालय में मंगलवार को दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों का टेबुल ट्रांसफर कर दिया गया. प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं परीक्षा विभाग में तकनीकी संस्थानों का रिजल्ट प्रकाशन के लिए स्थापित कंप्यूटर सेंटर को मोरहाबादी स्थित टेबुलेशन सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया है.
विवि प्रशासन ने इनमें से कई वैसे कर्मचारियों का तबादला कर दिया है, जो वर्षो से यहां कार्यरत थे. परीक्षा विभाग में वर्षो से जमे रामबली महतो का तबादला कर दिया गया है. उन्हें सामान्य शाखा में भेज दिया गया है.
इसी प्रकार बीके देवधरिया को परीक्षा विभाग से अकाउंट्स, सुबोध गुप्ता को परीक्षा विभाग से एफए, यू कालिंदी को अकाउंट्स से पीआइओ, शंकर खलखो को सामान्य शाखा से परीक्षा, एए मिंज को एफए से सामान्य शाखा, उपेंद्र मंडल को पीआइओ से अकाउंट्स, जेपी साहू को परमिशन सेक्शन से सामान्य शाखा, उर्मिला देवी को इन्क्वायरी से पीजा बांग्ला विभाग, विरंची मिर्धा को एस/एसटी सेल से इन्क्वायरी, रामानंद साहू को सामान्य शाखा से परमिशन शाखा, अजरुन राम को अकाउंट्स से प्लानिंग शाखा, राणा प्रताप को अकाउंट्स से पेंशन शाखा, अशोक सिंह को पेंशन शाखा से अकाउंट्स शाखा, हेमंत कुमार को प्लानिंग से परीक्षा विभाग, राजेश बसी को परीक्षा से स्थापना व राजदीप बिन्हा को रजिस्ट्रार सेक्शन से परीक्षा विभाग भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें