24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हजार मछुआरों को मिलेगी मोटरसाइकिल

रांची : नेशनल फिशरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनएफडीबी) ने झारखंड के चार हजार मछुआरों को मोटसाइकिल में अनुदान देने का निर्णय लिया है. 40 हजार रुपये से अधिक मूल्य की मोटरसाइकिल की खरीद पर यह अनुदान मिलेगा. अनुदान की राशि 10 हजार रुपये होगी. एनएफडीबी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी एमवी राव ने झारखंड के तीन दिनों […]

रांची : नेशनल फिशरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनएफडीबी) ने झारखंड के चार हजार मछुआरों को मोटसाइकिल में अनुदान देने का निर्णय लिया है. 40 हजार रुपये से अधिक मूल्य की मोटरसाइकिल की खरीद पर यह अनुदान मिलेगा. अनुदान की राशि 10 हजार रुपये होगी.
एनएफडीबी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी एमवी राव ने झारखंड के तीन दिनों के दौरे के बाद सरकार को आश्वस्त किया.
श्री राव 19 से 21 फरवरी तक झारखंड में रहे. कई जिलों के डैमों का दौरा किया. दौरे के बाद अधिकारियों को बताया कि पहले मछुआरों को मोटरसाइकिल देने की योजना पहली बार झारखंड को दी गयी है. पहले यहां 1500 मछुआरों को इस स्कीम का लाभ देने की योजना थी. इसे बढ़ा कर चार हजार कर दिया गया है. 1500 मोटरसाइकिल के अनुदान के लिए राशि भी मत्स्य विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है.
दो हजार केज भी स्वीकृत
एनएफडीबी ने राज्य को दो हजार केज भी देने का निर्णय लिया है. पहले 200 केज ही दिये गये थे. चांडिल और तेनुघाट डैम का दौरा कर लौटने के बाद श्री राव ने दो हजार केज देने की स्वीकृति दी. इसकी राशि भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी.
40 फीसदी अनुदान पर मिलेगा डीप फ्रिजर
एनएफडीबी ने राज्य के मछुआरों की समितियों या लाभुकों को 40 फीसदी अनुदान पर डीप फ्रिजर देने का निर्णय लिया है. पहले चरण में 20 समितियों को इसका लाभ दिया जायेगा. समिति मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें