दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड का है मामला पटना. बिहार सरकार ने पोलियो बीमारी की जांच के लिए दो बच्चों के नमूने लखनऊ भेजे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि ये मामले दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि इन बच्चों की क्रमश: एक और दो वर्ष है. दोनों एक्युट फ्लैसिड पैरलिसिस (एएफपी) से पीडि़त होने की आशंका है. आनंद किशोर ने बताया कि इन बच्चों के नूमनों को गत 20 एवं 21 फरवरी को लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट गे्रजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेजा गया है. आनंद ने परिस्थिति के चिंताजनक होने से इनकार करते हुए कहा कि 10,000 से 12,000 एएफपी के ऐसे मामले हर वर्ष जांच के लिए लैबरोटरी भेजे जाते हैं. उनमें से अबतक कोई भी पोलियो वायरस पॉजीटीव नहीं निकला. गौरतलब है कि बिहार में वर्ष 2010 के बाद पोलियो के मामले प्रकाश में नहीं आये हैं. यदि इन नमूनों में कोई पॉजीटिव आता है तो वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित हुए देश के लिए बड़ा धक्का होगा. न्यूमेरिक 2011 में पोलियो का अंतिम मामला पश्चिम अंगाल में सामने आया था अफगानिस्तान और पाकिस्तान तक ही सीमित विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्तमान में पोलियो अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित तीन देशों तक ही सीमित है.
BREAKING NEWS
पोलियो जांच के लिए दो बच्चों के नमूने लखनऊ भेजे गये
दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड का है मामला पटना. बिहार सरकार ने पोलियो बीमारी की जांच के लिए दो बच्चों के नमूने लखनऊ भेजे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि ये मामले दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement